सोमवार, 27 मई 2024

15 मिनट में बनाएं 'चॉकलेट' पेड़ा, जानिए रेसिपी

15 मिनट में बनाएं 'चॉकलेट' पेड़ा, जानिए रेसिपी 

सरस्वती उपाध्याय 
चॉकलेट का नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आने लगता है। भले ही आज बाजार में कितनी ही मीठे चीजे उपलब्ध हो, लेकिन चॉकलेट की बात ही कुछ और है। इसे खिलाकर किसी भी रूठे हुए बच्चे को मनाया जा सकता है। अब सोचिए, जब चॉकलेट में इतना असर है तो चॉकलेट पेड़ा कितना कमाल कर देगा। यह मिठाई बच्चों के साथ बड़ों का दिल जीत लेगी। इसे खाकर सबको मजा आ जाएगा। किसी खास अवसर पर इस स्पेशल स्वीट डिश का मजा मेजबान और मेहमान दोनों ले सकते, तो चलिए जानते हैं सिर्फ 15 मिनट में बनने वाली चॉकलेट मिठाई की रेसीपी।

सामग्री...

खोया- 1 कप कद्दूकस किया हुआ
चीनी-1/4 कप
कोको पाउडर-2 टेबल स्पून
सजावट के लिए कटा हुआ पिस्ता और बादाम

विधि...

1- सबसे पहले एक कड़ाही या पैन को गरम होने के लिए गैस पर चढ़ा दें।हल्का गरम होने पर इसमें खोया और चीन डाल दें। गैस की आंच को मध्यम पर रखें।
2-खोया और चीन गरम होने पर पिघलने लगेगा।इसे 6 से 7 मिनट तक लगातार चलाते रहें, ताकी यह नीचे न लगे।जब यह गाढ़ा होने लगे तो इसमें कोको पाउडर डालें। पाउडर कहीं कम या ज्यादा न हो जाए, इसलिए इसे अच्छे से मिक्स करें।
3-अब गैस को भी अब बंद कर दें। इस मिश्रण को किसी प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे बराबर हिस्सों में बांट लें और मनचाहे आकार में पेड़े बना लें। सारे पेड़े बन जाएं तो इसे बादाम और पिस्ता की कतरन से सजाएं। तैयार है चॉकलेट पेड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...