शनिवार, 18 मई 2024

₹11 करोड़ से किया जाएगा 17 सड़कों का निर्माण

₹11 करोड़ से किया जाएगा 17 सड़कों का निर्माण

गोपीचंद 
बागपत। जर्जर हाल में गन्ना विभाग की 17 सड़कों का निर्माण 11 करोड़ रुपये से किया जाएगा। जिनके प्रस्ताव को शासन स्तर से आचार संहिता लागू होने से पहले मंजूरी मिल गई थी, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद बजट मिलते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। पिछले कई सालों से गन्ना विभाग की सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया, जिस कारण सड़के जर्जर हो गई थी। इन सड़कों से गुजरने वाले किसानोंं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर किसानों ने कई बार अफसरों के सामने मुद्दा भी उठाया।
जिसके बाद गन्ना विभाग ने 17 सड़कें लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दी गईं। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने 17 सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया। शासन ने 11.05 करोड़ रुपये बजट मंजूरी देते हुए पहली किस्त के 4.52 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया गया। तभी आचार संहिता लागू होने और वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर सड़कों के निर्माण के लिए मिले 4.52 करोड़ रुपये वापस भेज दिए गए। अब आचार संहिता समाप्त होने वाली है तो लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने सड़कों के निर्माण के लिए फिर से तैयारी शुरू कर दी है।
जिले में डौला से अमरपुर गढ़ी, चिरचिटा पीडब्ल्यूडी मार्ग से हिंडन नदी की तरफ, पदड़ा से बसौद, चिरचिटा से इंटर कॉलेज कमाला-जूड-हजूराबाद गढ़ी मार्ग, बड़ौत-बुढ़ाना रोड से मांगरौली, बड़ौत कोताना रोड से ढिकाना संपर्क मार्ग, बोहला लुहारी रोड से ढिकाना, मलकपुर छपरौली रोड से पश्चिमी खास की पटरी, शबगा से बाछौड़, सिनौली से ओढ़ापुर, लुहारा से चांदनहेड़ी, अंगदपुर आर्य समाज मंदिर से बड़ौत-बिनौली रोड तक, नांगल से गांगनौली मार्ग, रमाला टांडा रोड से किरठल, रमाला चीनी मिल से सोंटी मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...