सोमवार, 1 अप्रैल 2024

विकास अधिकारियों के साथ बैठक की: सीडीओ

विकास अधिकारियों के साथ बैठक की: सीडीओ 

गर्मी के दृष्टिगत हैण्डपम्पों का रिबोर/मरम्मत कार्य कराने के सीडीओ ने दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त एडीओ (पंचायत) एवं सचिव के साथ की बैठक

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में समस्त एडीओ (पंचायत) एवं सचिव ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एडीओ (पंचायत) एवं सचिव ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय तथा अगर कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो तत्काल अवगत भी कराया जाय। उन्हांने कहा कि मतदान केन्द्रां पर आवश्यक आधारभूत सुविधाओं यथा-पेयजल एवं शौचालय (बालक एवं बालिका) आदि सुनिश्चित किया जाय एवं शौचालयों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दियें। उन्हांने एडीओ (पंचायत) एवं सचिव ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को आगामी 20 मई 2024 को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने गर्मी के दृष्टिगत एडीओ (पंचायत) एवं सचिव ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि हैण्डपम्पों का रिबोर/मरम्मत का कार्य करा लिया जाएं, जिससे कहीं पर भी पेयजल की समस्या न होने पाएं। उन्हांने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में पेयजल से सम्बन्धित कन्ट्रोल रूम स्थापित कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएं। 
गर्मी के दृष्टिगत आग लगने की घटनायें होती हैं, इसके लिए आमजन को फायर सेवा की जानकारी के लिए फायर नम्बर दीवालों पर अंकित कराया जाएं। उन्हांने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें-पानी, गोवंशो के लिए पर्याप्त छाया एवं हरा-चारा की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौशालओं के लिए भूसा का भण्डारण (दान से प्राप्त एवं क्रय) किया जाएं। बैठक में जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं जिला पंचायतराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...