सोमवार, 15 अप्रैल 2024

पश्चिमी यूपी में बदलाव की हवा चल रही है: यादव

पश्चिमी यूपी में बदलाव की हवा चल रही है: यादव 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदलाव की हवा चल रही है। 
मुजफ्फरनगर में हमारे प्रत्याशी जीत रहे हैं। केंद्र में सरकार बनते ही बिजली संकट को दूर करते हुए किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। सोमवार को जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर-शामली हाईवे पर स्थित बघरा के कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान पर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रहे हरेंद्र मलिक के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि देश में विशेष कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदलाव की बयान चल रही है, जिसके चलते अन्य दलों के नेता लगातार समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में चल रही बदलाव की हवा के झोंके से मुजफ्फरनगर से हमारे प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर से आज उसके प्रत्याशी का नाम गायब हो रहा है। मतदान के दिन जब वोट पड़ेंगे तो मतदाताओं द्वारा भाजपा को भी गायब कर दिया जाएगा। 
अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सड़कों पर आज एंबुलेंस दौड़ रही है। पहले पुलिस के पास गाड़ियां नहीं होती थी और पुलिस वालों को गाड़ी चलाने के लिए तेल भी नहीं मिलता था। बीजेपी ने गाड़ी बढ़ाने के बजाय सौ नंबर को बढ़ाकर 112 कर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि अब बीजेपी सरकार में पुलिस ने वसूली के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अभी तक समाजवादी पार्टी सरकार का लैपटॉप चल रहा है। भाजपा सरकार लोगों को खराब राशन देकर अपनी वाहवाही लूटने के प्रयास कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा है कि विपक्ष की सरकार बनने पर हम गरीबों को खराब गेहूं के बजाय आटा एवं डाटा दोनों मुफ्त देंगे। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों के कर्ज को माफ किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...