पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की जमानत याचिका खारिज
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान जमानत याचिका खारिज करने का फैसला सुनाया है।
सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजी गई पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की विधायक बेटी के कविता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। बीआरएस की विधायक के कविता ने अपने बेटे की स्कूल परीक्षाओं को आधार बनाते हुए अदालत के सामने याचिका दाखिल का अंतरिम जमानत मांगी थी। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दिल्ली शराब घोटाला कि आरोपी के कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत खुलते ही कोर्ट ने बीआरएस विधायक के कविता की जमानत अर्जी खारिज करने का फैसला सुनाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.