लाखों की चोरी कर फरार हुए बदमाश, लापरवाही
मनोज सिंह ठाकुर
नोरौजाबाद। कानून व्यवस्था को लेकर लोकसभा चुनाव के प्रचार में बड़े-बड़े दावे करने वाली राज्य सरकार की पुलिस की पोल दिनदहाड़े होने वाली चोरियां खोलकर सबके सामने रख रही है। इसके बावजूद मंत्री और नेता झूठे दावे करने से नहीं चूक रहे हैं। चोर उचक्के और बदमाश पिछले 50 दिनों के भीतर तकरीबन 50 लाख रुपए की दिनदहाड़े चोरियां कर पब्लिक को चपत लगा चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
मंगलवार को सामने आई चोरी की एक बड़ी घटना के अंतर्गतरिश्तेदारी में गए परिवार की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए मकान में घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े ताले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए की कीमत सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए और पुलिस सुरक्षा की पोल खोलते हुए आराम के साथ पुलिस को चुनौती देते हुए फरार हो गए। शहडोल जोन के एडीजीपी ने पीड़ित के घर पहुंच कर मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत छादा खुर्द वार्ड नं 7 मे रहने वीरेश कुमार मिश्रा के घर पर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटनाक्रम के मुताबिक वीरेश कुमार मिश्रा अपनी पत्नी प्रार्थना मिश्रा एवं अपने पुत्र वेदू मिश्रा के साथ अपने निजी वाहन से जयसिंहनगर स्थित रिश्तेदारी में गए हुए थे! ज़ब वीरेश मिश्रा अपने परिवार के साथ वापस अपने घर छादा खुर्द पहुँचे और घर मे सामने के गेट मे लगे ताले को खोलकर अंदर गए तो दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुला। फिर वे घर के पीछे के दरवाजे के पास गए तो उन्होंने देखा कि पीछे का दरवाजा टुटा हुआ है और अंदर मे लगा एलड्राप भी निकला हुआ है।
उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला और लाॅकर भी टूटा हुआ है। टूटा लाॅकर देखने बाद पता चला कि लाॅकर मे रखे करीब साढ़े तीन लाख नगदी सहित, लगभग 40 लाख के सोने और चांदी के जेवरात अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिए गए है। अपने घर मे हुई चोरी कि घटना कि सूचना वीरेश कुमार मिश्रा द्वारा नौरोजाबाद थाने में दी गई। नौरोजाबाद के छादा खुर्द वार्ड नं 7 मे हुई चोरी की बड़ी वारदात की गंभीरता को समझते हुए उमरिया एस पी ने घटना स्थल पहुंच कर मौका निरीक्षण किया। तत्पश्चात f. S. L टीम एवं बाँधवगढ़ पार्क से आए स्पेशल डॉग के द्वारा अज्ञात चोरो का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। नौरोजाबाद में दिन दहाड़े बड़ी चोरी होने की सूचना एडीजीपी शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर को लगी तो उन्होंने पीड़ित के घर पहुँचकर उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर पुलिस के गिरफ्त मे होंगे। उन्होंने कहा चोरी करके फरार हुए बदमाशों पर 30000 रुपए का इनाम घोषित करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति हमें अज्ञात चोरों के बारे में सूचना देगा, उसको यह इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस घटना से पहले भी दिनदहाड़े चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। सभी पीड़ितों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए चोरी की घटनाओं के खुलासे की डिमांड की है। लेकिन रोजाना गस्त के दावे करने वाली पुलिस अभी तक चोरों का पता लगाकर दिनदहाड़े चोरी किए गए माल को बरामद करने में पूरी तरह से असफल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.