रविवार, 14 अप्रैल 2024

तीन स्थानों पर जनसभाएं कर, जनसमर्थन जुटाया

तीन स्थानों पर जनसभाएं कर, जनसमर्थन जुटाया 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में अब लोकसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को उत्तराखंड में तीन स्थानों पर जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाया। वह सुबह 11 बजे पौड़ी गढ़वाल में एनआइटी श्रीनगर, दोपहर एक बजे रुड़की के डीएवी कालेज और 3.30 बजे देहरादून के बन्नू ग्राउंड में जनसभाओं को संबोधित किया। रविवार दोपहर एक बजे रुड़की नेहरू स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।उन्होंने भारत माता के जयकारे से अपना संबोधन शुरू किया। मां दुर्गा और काली माता के जयकारे लगवाए। उन्होंने कहा कि आज हम सब नए भारत के दर्शन कर रहे हैं। नया भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना जानता है तो 140 करोड़ लोगों को सुरक्षित करना जानता है। नए भारत में विरासत के साथ विकास को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है। विकास भी है तो विरासत और आस्था का सम्मान भी है। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि यूसीसी और नकल विरोधी कानून बनाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास बना दिया है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड अनेक महापुरुषों को जन्म देने वाली धरती है। यूपी के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा को इसी धरती ने जन्म दिया है। ऐसी धरती को कोटि कोटि नमन करता हूं। देवभूमि के कंकड़ कंकड़ में शंकर है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी में भाजपा की विरासत को उत्तराखंड में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गुजरात से लेकर देश के हर राज्य में यही आवाज है ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’। कहा कि आप सभी को त्रिवेंद्र सिंह रावत और पीएम मोदी का प्रतिनिधि बनना पड़ेगा। कार्यक्रम में एक बच्चा योगी के आदित्यनाथ की वेशभूषा में पहुंचा था, जिसे आदित्‍यनाथ योगी ने मंच पर बुलाया।
उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्र संगठन से अपनी राजनीति शुरू की। विधायक और मंत्री के रूप में में कार्य किया। उत्तराखंड में जो समस्या थी उसे हमने ओर तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूर किया। उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केदारनाथ जाने का कई बार सौभाग्य मिला। अयोध्या की तर्ज पर हरिद्वार को भी सजाना और संवारना है। प्रधानमंत्री मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कई विकास कार्य किया।आज उसी का लाभ उठा कर पीएम मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं। पाकिस्‍तान को भारत का डर है। अगर कहीं कुछ हो जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि हमने कुछ नहीं किया। पाकिस्तान को डर रहता है कि अगर थोड़ी भी चूक हुई तो लेने के देने पड़ जाएंगे।
भारत आज विश्व शक्ति के रूप में उभरा है। भारत में आईटी, मेडिकल, हर सेक्टर में भारत ने विकास के आयाम को छुआ है। देश में 80 करोड़ लोग पिछले कुछ सालों से मुफ्त राशन ले रहे हैं। 60 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिला है। 12 करोड़ को सम्‍मान योजना निधि का लाभ मिला है।देश में जो भी परिवर्तन हुआ है। अयोध्या से केदारनाथ और काशी तक जो भी परिवर्तन हुआ है। वह मोदी के कार्यकाल में हुआ है। लेकिन इसका श्रेय आप जनता को जाता है, जिसने मजबूत सरकार दी है। मेरे उत्तर प्रदेश में हर दिन कर्फ्यू लगता था, लेकिन अब वहां कर्फ्यू नहीं लगता है। अब हरिद्वार से गाजियाबाद तक कावड़ यात्रा चलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...