'चुनाव आचार संहिता' की खुलेआम उड़ी धज्जियां
कौशाम्बी में आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन
इंटर कालेज में स्कूली छात्र छात्राओं से लिफाफे में भराए गए पार्टी के पोस्टर संकल्प पत्र
कौशाम्बी। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। कौशाम्बी में पांचवे चरण में 20 मई को चुनाव होना है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। लेकिन उसके बाद खुलेआम चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। कौशाम्बी जिले में आदर्श कुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला फिर सामने आया है। जहा एक स्कूल में स्कूली बच्चो से ही पार्टी की योजनाओं के पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाए जा रहे है। बच्चे दबी जुबान से विरोध कर रहे हैं। स्कूल के शिक्षक भी खुलकर विरोध करने का साहस तो नहीं कर रहे लेकिन दबी जुबान से पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाने का विरोध कर रहे हैं।
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के एक इंटर कालेज में बुधवार को कक्षा 9 के लिए स्कूली छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा देने आए थे,जहा प्रवेश परीक्षा के दौरान ही उनको एक राजनीतिक पार्टी के पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाने का आदेश दिया गया, जिन्हे स्कूली बच्चे जबरन भरते हुए नजर आए। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रशासन की इतनी मुस्तैदी के बावजूद यदि इंटर कालेज के अंदर राजनीतिक पार्टी का यह पोस्टर,संकल्प पत्र और लिफाफा भरने का कार्य किया जा रहा है तो कही न कही इसमें प्रशासन द्वारा तैनात की गई एफएसटीऔर एसएसटी टीमों की कमी दिखाई पड़ रही है। निर्वाचन आयोग के निर्दोषों की धज्जियां उड़ाए जाने का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले को निर्वाचन अधिकारियों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.