गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया 

नरेश राघानी 
जयपुर। पीएम मोदी चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुरुवार, 11 मार्च को राजस्थान के करौली पहुंचे। जहां उन्होने करौली -धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने देश में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराया, साथ ही कांग्रेस पार्टी की नाकामी भी गिनाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सांसद जीतने या हारने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने का चुनाव है। प्रधानमंत्री ने बताया के बीजेपी सरकार ने उन्हें हक और सम्मान दिया है। गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिले इसके लिए भाजपा सरकार उज्ज्वला योजना लाई और महिलाओं को धुंए की घुटन से मुक्ति दिलाई। पीएम आवास योजना के जरिए समाज के वंचितों को आवास दिया।
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने मोटे अनाज को  देश के साथ विदेश में पहचान देने का कार्य किया। हमारी सरकार ने श्री अन्न योजना के तहत मोटे अनाज को बढ़ावा दिया। ताकि देश के किसानों को इसका लाभ मिले। पीएम ने कहा कि हमारा जीवन एक एक पल देश और देशवासियों के लिए समर्पित है। पीएम ने कांग्रेस सरकार पर राजस्थान में पानी की संकट को बड़ा करने का गंभीर आरोप लगाए। पीएम ने कहा कि जिस ईआईसीपी प्रोजेक्ट को कांग्रेस सरकार ने वर्षों तक लटकाया। राजस्थान की बीजेपी सरकार ने पहले 100 दिन में इसे पूरा कर राजस्थान में पानी की समस्या को खत्म करने का बड़ा कदम उठाया है।
पीएम ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने नर्मदा प्रोजेक्ट पर काम किया। जिससे गुजरात के साथ पड़ोसी राज्यों को इसका फायदा मिला। तत्कालीन राजस्थान सरकार ने इसके लिए गुजरात सरकार का धन्यवाद दिया था। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के पापों की लिस्ट काफी लंबी है। एक महापाप बताता हूं,कि कांग्रेस ने मंदिरों की जमीन गिराकर उस पर कब्जा किया। शोभा यात्रा पर पत्थर बरसाए हैं। हमारी सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की।
इन्होंने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया। कांग्रेस का यह पाप माफी लायक है क्या, सजा मिलनी चाहिए या नहीं बटन दबाकर पापियों को सजा देने का काम करना है। पीएम ने कहा के 4 जून को क्या परिणाम होंगे यह आज ही स्पष्ट हो गया है, ‘4 जून 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा देकर पीएम ने संबोधन समाप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...