लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे 'डीपीएपी' के अध्यक्ष
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी के सूत्रों का भी कहना है कि आजाद चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसे में जल्द ही नए उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा। वहीं आजाद ने लाल सिंह का समर्थन करने के लिए राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा।
गुलाम नबी आजाद ने अनंतनाग में पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की। अब इस सीट पर सीधा मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच होगा। बीजेपी ने अभी तक यहां अपने पत्ते नहीं खोले हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में कहा कि कश्मीर में बीजेपी कोई जल्दबाजी में नहीं है। बीजेपी की ओर से उम्मीदवार न उतारने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी को कश्मीर में अपनी हार का एहसास है। इसलिए वह नहीं लड़ रही है। उमर अब्दुल्ला ने कुछ दिनों पहले बीजेपी पर हमला बोलते हुए देश के सांप्रदायिक सौहार्द को 'खत्म' करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डीपीएपी, बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में सेक्युलर वोटों को बांटने में मदद कर रही है। अब्दुल्ला ने INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के लिए प्रचार करने के लिए जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक रोड शो में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.