बुधवार, 3 अप्रैल 2024

ग्रामीण जलापूर्ति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की

ग्रामीण जलापूर्ति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की 

ग्रामीण जलापूर्ति के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सीडीओ ने की समीक्षा

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में ग्रामीण जलापूर्ति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपम्पों का रिबोर कार्य की कार्यवाही तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि सामान्य मरम्मत वाले हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराया जाय, जिससे कहीं पर जलापूर्ति बाधित न होने पायें। उन्होंने अधिशसी अभियंता, नलकूप के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ने अवगत कराया कि जनपद की सभी पाइप पेयजल परियोजनाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिये आवश्यक प्रबंध किये जा रहें हैं। अधिशासी अभियंता, सिचाई ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में नहरों में पानी चल रहा है और किसानों को पानी की आवश्यकता नहीं है, इसलिये तालाबों में पानी भरने का काम शुरु कर दिया जायेंगा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 17 अप्रैल तक तालाबों में पानी भरने का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। सहायक अभियन्ना, नलकूप ने अवगत कराया कि 317 नलकूप क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में स्थित तालाबों को भराया जायेंगा।मुख्य विकास अधिकारी ने जल-जीवन मिशन के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए एजेन्सी जेएमसी एवं बाबा कन्स्ट्रक्शन के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों का सत्यापन ग्रामीण क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों से साप्ताहिक रूप से कराया जाएगा।
गणेश साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...