बुधवार, 10 अप्रैल 2024

लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की

लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की

राला में शिया समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा की

इस वर्ष हिन्दुस्तान में दो दिन मनाई जाएगी ईद

कौशाम्बी। कोखराज क्षेत्र में राला ग्राम सभा मे शिया समुदाय के लोगों ने बुधवार को मस्जिदों और ईद गाहों में नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिले मस्जिदों और ईद गाहों में नमाज़ अदा की औरलेकिन दो दिन ईद होने के चलते मंगलवार को शाम केरला में ईद का चांद देखा गया‌, दस लोगों के समूह के साथ देखा गया। वही मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना हैदर अब्बास रिजवी,शब्बर रिजवी,आल इंडिया शिया मुस्लिम महा सभा मोहम्मद अख्तर,मो आबिद रिजवी,मोहम्मद कैसर,मो मेहंदी सबी,आदि शिया समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी उसके बाद देश की सलामती के लिए सभी ने दुआ मांगी। मौके पर एसओ कोखराज ने अपने समस्त स्टाप के साथ सभी नमाजियों को अपने साथियों के साथ ढेर सारी शुभकामनाएं दी और शान्ति ब्यावस्था बनाये रखने की अपील किया और भाईचारा के साथ सेवई की मिठास का आनन्द उठाए।
अजीत कुशवाहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...