जुलूस व शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों को रोका
संदीप मिश्र
कानपुर। अंबेडकर जयंती के मौके पर जुलूस और शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोक लिया। जिससे जुलूस निकाल रहे लोगों ने हंगामा शुरू करते हुए धरना प्रदर्शन आरंभ कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी एवं डीसीपी ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और अंत में तीन गाड़ियां और प्रत्येक गाड़ी पर दो साउंड सिस्टम की बात पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई। रविवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मस्वानपुर में पिछले सालों की तरह भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में अंबेडकर जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में तकरीबन 15 से 20 गाड़ियां शामिल थी। जैसे ही यह जुलूस शहर की सड़कों की तरफ बड़ा वैसे ही पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए जुलूस में शामिल लोगों को रोक लिया।
इससे जुलूस में शामिल हुए लोग बुरी तरह से भड़क गए और हंगामा करते हुए धरना देने लगे। सूचना मिलते ही कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे एवं डीसीपी पश्चिम विजय ढूल मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। अंत में दोनों पक्षों के बीच निर्धारित तीन गाड़ियां और प्रत्येक गाड़ी पर दो साउंड सिस्टम की बात पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.