मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

सीएम केजरीवाल को 'इंसुलिन' की खुराक दी गई

सीएम केजरीवाल को 'इंसुलिन' की खुराक दी गई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामलें में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा इंसुलिन की खुराक दे दी गई है। 
शुगर लेवल 217 पहुंचने पर इंसुलिन की कम खुराक दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन की खुराक देने के मामले को लेकर चल रही हायतौबा के बीच सोमवार की देर शाम तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन की खुराक दी गई है।  जेल प्रशासन के मुताबिक अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 217 पहुंच गया था, इसलिए उन्हें इंसुलिन की कम खुराक दी गई है। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने पर इंसुलिन देने की मांग वाली याचिका पर अदालत ने 22 अप्रैल को एम्स के डॉक्टरों का बोर्ड बनाने का आदेश दिया था। इसके बाद मंगलवार को तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि केजरीवाल को सोमवार की शाम इंसुलिन की खुराक दी गई है। जेल अधिकारियों ने कहा है कि कम खुराक वाली इंसुलिन की केजरीवाल को दो यूनिट दी गई है, क्योंकि सोमवार की शाम उनका शुगर लेवल 217 हो गया था। एम्स की टीम ने कहा था कि शुगर लेवल 200 पार होने पर अरविंद केजरीवाल को कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...