सोमवार, 1 अप्रैल 2024

'होली मिलन' समारोह का आयोजन किया: परिषद

'होली मिलन' समारोह का आयोजन किया: परिषद 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। रंग पंचमी उत्सव के दिन विश्व योग परिषद प्रयाग महानगर के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाईन सूरजकुंड पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें प्रत्येक धर्म, पंथ, मजहब से जुड़े लोग सम्मिलित हुए। 
कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक गायक श्याम बिहारी गौण ने अपनी टीम के साथ देश के विभिन्न भाषाओं में होली के गीतों से समा बांधा। कार्यक्रम में कई जिलों के संगठन मंत्री भी उपस्थित थे उन सभी ने भी राष्ट्रभक्ति गीतों से एक अलग ही माहौल बनाया, जो बहुत ही अविस्मरणीय रहा। इस उत्सव में विश्व योग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक परमहंस योगी राजकुमार महाराज भी उपस्थित रहे उन्होंने होली उत्सव के आध्यात्मिक एवं भौतिक महत्व को बताया। उन्होंने कहा होली सनातन संस्कृति का एक ऐसा पर्व है जो जातिगत, पंथगत के भेद को खत्म करने के साथ-साथ स्त्री-पुरुष के भी भेद को खत्म कर देता है अर्थात अलग-अलग धर्म-पंथ एवं जातियों के लोग मिलकर के तो होली खेलते ही खेलते हैं। किंतु, मानवता के प्रतीक स्त्री पुरुष भी सारे बंधनों से मुक्त होकर एक साथ होली खेलते हैं, जो केवल होली पर्व में ही संभव है। इस मौके पर प्रमुख कार्यकर्ता पदाधिकारी आचार्य देवराज, शिवांश, सत्य प्रकाश गुप्ता, कुनाल, आकाश पांडे, विनोद कुमार, सौरभ, राजकुमार सोनकर, प्रांजल, विवेक कुमार मोनू, शरद, प्रभास, देवेंद्र सिंह, रजत, अरविंद, अमन, हर्ष सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...