'पतंजलि' आयुर्वेद ने देश के लोगों से माफी मांगी
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। अपनी दवाइयों को लेकर भ्रामक विज्ञापन देने के मामलें में फंसी पतंजलि आयुर्वेद ने विभिन्न अखबारों में विज्ञापन जारी करते हुए देश के लोगों से माफी मांगी है।
पतंजलि की ओर से अदालत में माफीनामा फाइल करते हुए अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा है कि हमने माफी नामा फाइल कर दिया है और विज्ञापन 67 अखबारों में प्रकाशित किया गया है। मंगलवार को पतंजलि विज्ञापन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान पतंजलि के एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने जस्टिस हिमा कोहली एवं जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच के सम्मुख कहा है कि हमने माफीनामा फाइल कर दिया है और कोर्ट के मुताबिक पतंजलि की ओर से 67 विज्ञापनों में अखबारों में माफी नाम प्रकाशित कराया गया है। सुनवाई कर रही बेंच ने कहा है कि आपका विज्ञापन जैसे रहते हैं क्या इस विज्ञापन का साइज भी वैसा ही था? इस पर पतंजलि के वकील ने कहा कि नहीं, इसमें बहुत पैसा खर्च होता है कोर्ट ने कहा कि ठीक है। डॉक्टर पतंजलि के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि पतंजलि आयुर्वेद ने सोमवार को 67 न्यूज़ पेपर में अपना माफीनामा प्रकाशित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.