गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

8 जिलों में स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे

8 जिलों में स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे

संदीप मिश्र 
लखनऊ। आज यूपी के 8 जिलों में स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही 12 अन्य राज्यों में भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
चुनाव आयोग 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण को आयोजित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। चुनाव के दिन के कारण, यानी आज मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और देश भर के 88 लोकसभा सीटें वाले क्षेत्रों में सभी स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और संस्थान बंद रहेंगे। इसका कारण है कि चुनाव के दिन स्कूलों और संस्थानों को मतदान केंद्रों के रूप में व्यवस्थित कर दिया जाता है।
इस साल, वोटिंग 7 चरणों में होनी है, जो करीबन 3 महीनों में आयोजित की जाएगी। देश में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हुआ, इस दिन अरुणाचल, असम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। अब दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 सीटों पर कल मतदान होगा। बता दें कि इससे पहले 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, पर मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार की मौत हो गई, इस कारण इलेक्शन कमीशन ने यहां चुनाव को बढ़ा कर 7 मई कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...