गोकर्ण जा रही बस पलटी, 4 की मौत, 8 यात्री गंभीर
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। सवारियों को लेकर गोकर्ण जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 30 लोगों में से 8 की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। रविवार को बेंगलुरु से चलकर गोकर्ण जा रही एक प्राइवेट बस होलालाकेरे शहर के पास हादसे का शिकार हो गई है।
यात्रियों को लेकर जा रही यह बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सवारियों की चीख-पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी राहत टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है। जख्मी हुए 30 से भी ज्यादा लोगों में 8 सवारी की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। अंजनेय मंदिर के पास हुई इस दुर्घटना के लिए स्थानीय लोगों द्वारा गलत तरीके से किए गए सड़क निर्माण को दोषी ठहराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर आज यह बड़ी दुर्घटना हुई है। उस इलाके में पिछले काफी दिनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। जिनके लिए गलत तरीके से किया गया सड़क का निर्माण जिम्मेदार है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.