सोमवार, 15 अप्रैल 2024

सीएम की हिरासत को 23 तक के लिए बढ़ाया

सीएम की हिरासत को 23 तक के लिए बढ़ाया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आफत में राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। निचली अदालत ने मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। 
सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत के चलते अब अरविंद केजरीवाल को 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहना पड़ेगा।  उल्लेखनीय है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्री के मामले में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था। 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में जब अरविंद केजरीवाल की पेशी हुई थी तो अदालत ने 28 मार्च तक केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...