मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

टी-20 विश्व कप के लिए क्रिकेट टीम का ऐलान

टी-20 विश्व कप के लिए क्रिकेट टीम का ऐलान

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अगले महीने खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा को कैप्टन की कमान सौंपते हुए हार्दिक पांड्या को उनके डिप्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल में आयोजित की गई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बैठक में टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की मौजूदगी में टी-20 विश्व कप क्रिकेट टीम का ऐलान करते हुए बताया गया है कि रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे। जबकि हार्दिक पांड्या उनके साथ उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, अर्शदीप, जसप्रीत बुमराह एवं मोहम्मद सिराज को t20 विश्व कप क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद एवं आवेश खान बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...