गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

चिंगारी गिरने से 16 बीघा गेहूं की फसल जली

चिंगारी गिरने से 16 बीघा गेहूं की फसल जली 

गोपीचंद 
बागपत। बिजली के तारों के टकराने पर चिंगारी गिरने से पाबला बेगमाबाद और नंगला बहलोलपुर गांव में तीन किसानों की 16 बीघा गेहूं की फसल जल गई। सूचना के बाद भी दमकल विभाग की टीम नही पहुंची। किसानों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पावला बेगमाबाद के सतीश धामा और राजू ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार गुजर रहे है। बुधवार को तारों से चिंगारी उठने से उसकी फसल में आग लग गई।
दोनों किसानों की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। उधर नंगला बहलोलपुर के बलराम ने बताया कि बुधवार की दोपहर खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से उसकी 11 बीघा गेहूं की सफल मे आग लग गई। किसानों का आरोप है कि सूचना के बाद भी दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। किसानों ने मशक्त कर आग पर काबू पाया। किसानों ने प्रशासन से फसल नुकसान के मुआवजे की मांग की है।
बडौत-बुढ़ाना मार्ग पर दोघट कस्बे के मजरे में बिजली का का तार टूटकर गिरने से किसान की चार बीघा गेहूं की फसल जल गई। किसान रूपेश ने बताया कि बुधवार को बिजली का तार टूटकर उसके खेत में गिरने से आग लग गई। किसानों का कहना था कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी जर्जर तारों को बदलवाया नहीं जा रहा है। किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ हंगामा कर मुआवजे की मांग की। इस मौके पर अंकित, रोहित कुमार, रविद्रं कुमार, जगमेहर सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...