मंगलवार, 26 मार्च 2024

सेंटर में आग, काले धुएं के गुब्बार से फटा आसमान

सेंटर में आग, काले धुएं के गुब्बार से फटा आसमान 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। शास्त्री नगर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी के सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने की वजह से आसमान काले धुएं के गुब्बार से फट गया है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई है। आग की विकरालता को देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत पसरी हुई है। महानगर में शास्त्री नगर में पीवीएस मॉल के सामने स्थित देश की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी के सर्विस सेंटर में किन्ही कारणों की वजह से आग लग गई। जब तक लोगों की निगाह आग पर पहुंच पाती और उसे बुझाने के उपाय शुरू किए जाते उससे पहले ही देखते ही देखते सर्विस सेंटर के भीतर लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने की वजह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण धूं धूं करके जलने लगे। इसके धुएं और आग की लपटों से आसमान काला हो गया। आसपास के लोगों ने जब आसमान में काला धुआं एवं आग की लपटें उठती देखी तो आसपास में रहने वाले लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी पैदा हो गई। लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि अगर आग जल्द ही काबू में नहीं आ पाई तो उनके मकान एवं दुकान भी इस भयंकर आग की चपेट में आ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...