कानून: आपके लेक्चरर की हमें जरूरत नहीं है
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चिंता जताने वाले अमेरिका को भारत ने खरी खरी सुनाते हुए दो तू कहा है कि आपके लेक्चरर की हमें जरूरत नहीं है और CAA भारत का आंतरिक मामला है। तुम्हारे पास नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो जानकारी है वह गलत है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमेरिका की ओर से जताई गई चिंता को लेकर कहा है कि एक्ट के नोटिफिकेशन पर अमेरिका की चिताओं पर हमें सख्त ऐतराज है। क्योंकि यह हमारा आंतरिक मामला है और अमेरिका को CAAपर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि CAA को लेकर अमेरिका की टिप्पणी अवांछित एवं गैर जरूरी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने CAA को लेकर टिप्पणी की थी कि हम CAA पर नजर बनाए हुए हैं अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा था कि भारत में 11 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। अमेरिका इस बात पर अपनी करीबी नजर बनाए हुए हैं कि कैसे इस एक्ट को लागू किया जाता है। हम देख रहे हैं कि कैसे इसके अंतर्गत सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और उन्हें समानता प्रदान की जाती है ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.