'भव्य होली मिलन' समारोह का आयोजन संपन्न
न्याय विहार कॉलोनी, सुलेम सराय का होली मिलन समारोह कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न
प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता ने अपने फागुनी गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। न्याय विहार कॉलोनी सुलेम सराय के समस्त निवासियों द्वारा पारिवारिक जनों के साथ भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट अजय कुमार पांडे की अध्यक्षता में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ-साथ अबीर गुलाल एवं रात्रि भोज के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रेम, उल्लास, उमंग की त्रिवेणी की प्रवाह के साथ-साथ नगर के सुप्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता एवं साथियों ने अपनी अविस्मरणीय प्रस्तुतियों के माध्यम से "रंग डारो नहीं कृष्ण मुरारी", "उड़त गुलाल उड़त है अबीरा सिया संग होली खेलत रघुबीरा" , "होली खेले अवध बिहारी लेकर रंग और पिचकारी" , "होली खेले रघुवीरा" ,"रंग बरसे भीगे चुनरवाली"सहित लगभग दो दर्जन गीतों से 3 घंटे तक श्रोताओं को होली के रंगों में सराबोर कर दिया। उनके साथ सह गायिका के रूप में रेनू राज सिंह तथा सिंथेसाइजर पर शैशव गुप्ता, तबले पर सूर्या भट्ट, ढोलक पर राजेंद्र कुमार एवं ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट ने साथ दिया। इसी क्रम में गजेंद्र सिंह ने अपने हनुमत नृत्य एवं रोहित एवं शक्ति ने श्री राधा एवं कृष्ण के रूप में फूलों की होली एवं मयूर नृत्य से सबको भाव विभोर कर दिया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अजय कुमार पांडे, एस.एस.यादव,अनूप मिश्रा, टी.एन.गुप्ता,एच.एन.शुक्ला,शेरू पाल,अनिल शुक्ला,सुनील कश्यप, ओ.पी.गुप्ता,बृजेश मिश्रा, एम.एस.पेपरसानिया, आर्यन चौबे,आदेश शर्मा, अशोक अग्रवाल,एन. के. ठाकुर,स्नेहलता श्रीवास्तव, रीमा वैश,मालती गुप्ता, चंदन,पंकज आर्य सहित समस्त कॉलोनी वासियों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.