कौशाम्बी: 'रंगोत्सव' कार्यक्रम आयोजित हुआ
एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रिजल्ट प्राइज वितरण और सांस्कृतिक संध्या
संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं के अंदर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विभागों में भी एक्सपर्ट होना चाहिए
कौशाम्बी। भरवारी स्थित एनडी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में दिनांक 23 मार्च को रिजल्ट वितरण के साथ-साथ रंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय में आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम, रिजल्ट प्राइज वितरण और सांस्कृतिक संध्या ने छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया और उन्हें अपनी विचारशीलता और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया। इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने अपनी स्थायित्व, कला और सांस्कृतिक प्रवृत्ति का प्रदर्शन कर विद्यालय को समृद्ध किया। रंगोत्सव कार्यक्रम में जहां एक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखर रही थी वही कार्यक्रम में होली के गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया और रिजल्ट प्राइज वितरण समारोह में छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की गई। सांस्कृतिक संध्या में नृत्य, संगीत और नाट्य के बेहतरीन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सभी कार्यक्रमों में शिक्षकों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते रहे और उनकी प्रतिभा का संवर्धन किया। रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार का आयोजन छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकलने का एक माध्यम होता है। हर छात्र-छात्राओं के अंदर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विभागों में भी एक्सपर्ट होना चाहिए। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बच्चों पढ़ाई ही एकमात्र साधन होता है। जो सफलता की ओर लेकर जाता है। बिना पढ़ाई के व्यक्ति शून्य होता है। बिना शिक्षा के कभी भी समाज देश का विकास संभव नहीं है। इसलिए सभी लोग पढ़ाई में मेहनत करें और अपने स्कूल का ,समाज का ,परिवार का नाम ऊंचा करें संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार के आयोजन छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक और शैलीक परिप्रेक्ष्य में सक्षम बनाता है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को मनोरंजन के साथ-साथ उनके विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की आयोजन से निश्चित तौर पर छात्र-छात्राओं के अंदर अपने संस्कृति सभ्यता की ओर जाने की जागरूकता बढ़ती है और निश्चित तौर पर जिस देश ने अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता को सहेज कर नहीं रखा धीरे-धीरे वह देश विलुप्त हो गया। एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज जहां एक और अपनी एकेडमिक के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध है। वही अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अंदर देश के प्रति समर्पण की भावना समाज के अंदर शिक्षा के प्रति जागरूकता जैसे अभियानों में काम कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर चीफ गेस्ट के रूप में रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता की हृदयकार्णिका पुत्रियां रिद्धि और सिद्धि ,वाइस चेयरपर्सन सपना गुप्ता फाउंडर केपीएस देवबाबू गुप्ता तानिया गुप्ता प्रेमचंद गुप्ता कोऑर्डिनेटर नितेश सचिन त्रिपाठी रंजीत सिंह शैलेंद्र सिंह रुखसार खान सुमन कुशवाहा गायत्री चावला उर्वशी गुप्ता रूपल सिमरन हिमांशु पांडे शिवम त्रिपाठी मनोज गुप्ता विवेक मौर्य संध्या चौधरी रश्मि केसरवानी साक्षी मिश्रा यशवी केसरवानी बद्री विशाल शुक्ला मयंक जायसवाल सुधांशु अंबुज श्रीवास्तव सुमित श्रीवास्तव मधु राजेश श्रीवास्तव आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.