मंगलवार, 19 मार्च 2024

एफएसटी व एसएसटी टीम को प्रशिक्षण दिया गया

एफएसटी व एसएसटी टीम को प्रशिक्षण दिया गया 

कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को उदयन सभागार में एफ.एस.टी. तथा एस.एस.टी. टीम को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने एफ0एस0टी0 तथा एस0एस0टी0 टीम को सीजर (जब्तीकरण) की सभी प्रक्रियाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि  जांच पड़ताल के समय आमजन के साथ विनम्रतापूर्वक तथा शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार किया जाय,अनावश्यक आमजन को परेशान न किया जाय। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के दौरान पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाएं।
वरिष्ठ कोषाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा सीजर (जब्तीकरण) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रविन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा एफ0एस0टी0 तथा एस0एस0टी0 टीम को ईएसएमएस पोर्टल/ऐप पर सीजर से संबंधित कार्यवाही किए जाने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।  ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कीर्त कुमार द्वारा  सी-विजिल ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी तथा अपर जिलाधिकारीगण प्रबुद्ध सिंह एवं अरुण कुमार गोंड उपस्थित रहे।
गणेश साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...