आदर्श आचार संहिता प्रभावी हुईं: दीक्षित
पंकज कपूर
टिहरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादन हेतु गत 16 जून को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की तिथि से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में अयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी। उन्होनेे कहा कि एमसीसी के लागू होते हीं अवधि के अगले 24 घण्टेे के भीतर सरकारी परिसम्पतियों से सभी प्रकार की प्रचार-प्रसार समग्री हो हटाने, सार्वजनिक परिसम्पतियों से अनाधिकृत प्रचार-प्रसार समग्री कोे 48 घण्टे के भीतर व व्यक्तिगत परिसम्पतियों से अगले 72 घण्टे के भीतर अनाधिकृत प्रचार-प्रसार समग्री को हटाने के निर्देश दिये हैं।
उन्होने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा बाद विभागों व ऑफिशियल वेबसाईट से मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों, राजनेताओं, राजनैतिक दलों आदि के फोटो व उपलब्धियों को हटाने के निर्देश दिये गये हैं। विकास/निर्माण कार्यो को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि धरातल पर गतिमान कार्यो व अनारम्भ कार्यो की सूची अगले 72 घण्टे के भीतर उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को जारी किये गये हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उन्होने सभी निर्वाचन के सम्पदन हेतु गठित टीमो को तत्काल कार्यारम्भ करने के निर्देश दिये हैं।
इसके अलावा राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों आदि के विज्ञापन के पूर्व प्रमाणीकरण के लिए एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति) सेंटर व निर्वाचन सम्बंधी शिकायतों के निवारण/अनुश्रवण के लिए कंट्रोल रुम की स्थापना की गयी है जो कि सातो दिन 24 घण्टे खुला रहेगा।
उन्होेने बताया कि मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 के अनुसार लोकतंत्र के इस महापर्व में जनपद टिहरी के 515974 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 265721 पुरुष, 250250 महिला जबकि 03 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल है। उन्होने बताया कि कुल मतदाताओं में 5826 सर्विस वोटर, 7858 दिव्यांग जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 4860 मतदाता शामिल है।
जनपद क्षेत्रांतर्गत कुल 963 मतदेय स्थल है, 897 मतदेय स्थल ग्रामीण तथा 66 शहरी मतदेय स्थल शामिल है। मतदेय स्थलों में 32 वलनरेबल, 52 क्रिटीकल, 15 आदर्श पोलिंग बूथ, 06 दिव्यांग बूथ, 08 सखी बूथ, 52 बर्फ प्रभावित, 28 शैडो एरिया, 483 वैब कास्टिंग बूथ, 06 यूथ मेनेज्ड पोलिंग बूथ तथा 01 यूनिक पोलिंग बूथ शामिल है। निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु 24 जोनल तथा 105 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रेस प्रतिनिधियों को मतदान जागरूकता स्वीप के तहत शफ्थ दिलायी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी केके मिश्र सहित प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.