रविवार, 31 मार्च 2024

बालू खनन के लिए मोड़ दिया नदी का धारा प्रवाह

बालू खनन के लिए मोड़ दिया नदी का धारा प्रवाह
सुरेन्द्र सिंह कुशवाह
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध खनन नियंत्रण के कितने भी दावे कर ले लेकिन चित्रकूट जिले में सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं ।ऐसा इसलिए क्योंकि जिले के बागै नदी को दबंग बालू माफिया अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए दिन-रात पोकलैंड और बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनों से अवैध बालू खनन कर नदी का सीना छलनी किया जा रहे हैं ,यह सब बागै नदी के धौरहरा घाट में धडल्ले से किया जा रहा है, वहीं बागै नदी के धौरहरा घाट में बालू माफिया नदी के बीच में घुसकर अवैध ओवरलोडिंग कर रहे हैं साथ ही बड़ी-बड़ी भारी भरकम मशीन नदी के बीचो-बीच धारा में जाकर धारा को परिवर्तित कर बीच धारा से बालू निकल रहे हैं,माफिया पूर्ण रूप से सक्रिय होकर एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर दिन-रात बेखौफ होकर बालू निकाल रहे हैं ।चित्रकूट जिले के बागै नदी के धौरहरा घाट से अवैध तरीके से भारी भरकम मशीन लगाकर बालू निकाली जा रही हैं ,बताया जा रहा है की बालू निकालते कहीं और से हैं और पर परमिट कहीं और का दिया जा रहा है ।इसी तर्ज पर सीमा से बढ़कर नदी के बीच धारा से आगे बढ़कर अवैध बालू खनन किया जा रहा है तथा अवैध बालू खनन का पूरा काम प्रशासन की नजरों के सामने हो रहा है जिससे यह सिद्ध होता है कि खनन विभाग स्थानीय पुलिस प्रशासन , राजस्व विभाग का बालू माफियाओं के साथ साठ - गांठ है। गांव वासियों के अनुसार सीमा से बाहर जाकर अवैध बालू खनन किया जा रहा है नदी की धारा प्रवाह को अवरुद्ध कर बागै नदी से बालू भारी भरकम मशीनों को बीच धारा में लगाकर निकाली जा रही है ।बालू माफियाओं के इस प्रकार के अवैध खनन से जलीय जीव जंतुओं को भी भारी नुकसान हो रहा है और वर्तमान में बागै नदी के जलीय जीव जंतु निरंतर दम तोड़ रहे हैं स्थानीय लोगों के अनुसार मालिकों व कर्मचारियों द्वारा इस समय पूरे क्षेत्र में नदी की धारा में सक्रिय होकर अवैध बालू खनन का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है ।वही आपको बता दें खनन से चित्रकूट जिले के राजस्व विभाग का अच्छा खासा लाभ होता है लेकिन इस प्रकार के बालू माफिया और प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से राज्य सरकार को राजस्व को भारी क्षति हो रही है ।इस खबर के प्रकाशन के बाद देखने वाली बात यह होगी कि क्या बुलडोजर बाबा का बुलडोजर इन बालू माफियाओं के भ्रष्ट रवयो पर चलेगा या फिर बालू माफियाओं का बुलडोजर बागै नदी के सीने को छलनी करता रहेगा । जिला प्रशासन अपना - अपना नाक बचाने के लिए कई का बार खनन माफियाओं पर छोटा-मोटा जुर्माना लगाकर खाना पूर्ति कर देती है ।इन्हें उत्तर प्रदेश के मुखिया बुलडोजर वाले बाबा का तनिक भी भय नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...