सीएम की कई राज्यों से रोड शो करने की डिमांड
संदीप मिश्र
लखनऊ। बाबा बुलडोजर के नाम से मशहूर हो चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगामी लोकसभा चुनाव में देश के कई राज्यों से रोड शो करने की डिमांड शुरू हो गई है। गौरतलब है कि 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने जिस अंदाज में अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू कराया उससे उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंचने लगी थी। इसी बीच बड़े-बड़े माफिया पर जब योगी सरकार ने बुलडोजर चलाना शुरु किया तो योगी आदित्यनाथ को बाबा बुलडोजर भी कहा जाने लगा था। 2022 के विधानसभा चुनाव में तो बाकायदा बुलडोजर पर सवार होकर नेता वोट मांगते देखे गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दबंग कार्य शैली का ही नतीजा था कि देश के किसी भी हिस्से में चुनाव हो, भाजपा के कार्यकर्ता और प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ के रोड शो और चुनावी जनसभा की डिमांड करने लगते हैं। बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी लोकसभा चुनाव की तिथि भी घोषित नहीं हुई है इससे पहले ही देश के कई राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु ,राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो और चुनावी जनसभा की डिमांड होने लगी है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी उनके रोड शो और जनसभा का कैलेंडर तैयार कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.