एसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हुई मौत के बीच जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए सतर्कता बरतते हुए एसपी सिटी ने फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च कर पब्लिक को सुरक्षा का एहसास कराया।
शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल(सी0आर0पी0एफ0) के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में स्थित संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया।
एसपी सिटी ने इस दौरान लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने, प्रलोभन अथवा डरा/धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। एसपी सिटी ने चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, लागू आचार संहिता का पालन करने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने की अपील की गयी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.