शुक्रवार, 1 मार्च 2024

सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिला

सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिला

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। सोना खरीदना आज लोगों का सपना होता है। जो बढ़ती कीमतों के चलते लोग खरीद नहीं पा रहे हैं। सर्राफा बाजार में इन दिनों शादी-ब्याह के सीजन के चलते भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 62816 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यानी सोना में जबरजस्त उछाल आया है।
शादी-ब्याह में लोग दुल्ह-दुल्हन के लिए भर-भरकर सोना खरीदते हैं। वहीं लोग शादी-ब्याह में बढ़ चढ़कर सोना गिफ्ट करते हैं। आप भी अपने खास लोगों के शादी-बर्थडे पार्टी या अन्य खास मौके पर सोना गिफ्ट कर सकते हैं। और कमजोर पड़ रही रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं।
वहीं, सोना इनवेस्ट लिहाज से अच्छा होता है। एक्सपर्ट की मानें तो सर्राफा बाजार में डाउनफाल आने पर खरीदी कर लें। और मार्केट ग्रो करने पर ब्रिकी करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का चांस बनता है। अगर आप भी सोने में अच्छा रिटर्न कमाने चाहते हैं। तो डाउनफाल का इंतजार कर सकते हैं।
24 कैरेट सोना आज 62816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जो बीते कारोबारी दिन की अपेक्षा 576 रुपये की तेजी है। वहीं 22 कैरेट सोना 57540 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आम आदमी का 14 कैरेट सोना 36747 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चमकीली धातु चांदी आज प्रति किलो 69898 रुपये पर बिक रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...