मंगलवार, 12 मार्च 2024

लोनी में भ्रष्ट नेता और अधिकारियों का जलवा है

लोनी में भ्रष्ट नेता और अधिकारियों का जलवा है

अश्वनी उपाध्याय 
आखिरकार कौन-सी रिस्तेदारी निभा रहें हैं अधिकारी और नेता ?
अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है क्योंकि सब बिकाऊ है।
इसीलिए सीएम योगी जी लोनी को खास महत्व देते हैं। यहां अव्वल दर्जे के नेता रहते हैं जिनके द्वारा इस प्रकार के अपराधों को संरक्षण दिया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी लोनी निखिल चक्रवर्ती के द्वारा तत्काल प्रभाव से वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं के विरुद्ध सरकार की नीति के अनुसार करवाई की जायेगी।

गाजियाबाद। जनपद के लोनी क्षेत्र में लगातार भूमाफियाओं का प्रभाव बढता जा रहा है। लगातार विभिन्न समाचार पत्रों व सोशल मिडिया पर कुछ समय से गाजियाबाद क्षेत्र के सबसे बडे भूमाफिया आबिद पुत्र रमजान निवासी रीषि मार्किट लोनी तिराहा से सम्बन्धित खबरे प्रकाशित हो रही है। और जिस पर दर्जनो मुकदमे भी पंजीकृत है, जिला बदर भी रहा है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन-प्रशासन में पर्याप्त अप्रत्याशित भ्रष्टाचार से यह भूमाफिया गरीब जनता को लूट रहा है। कल नए अधिकारी होंगे और उन गरीब लोगों के उन मकानों को तोड़ दिया जाएगा। जिनको आज प्रशासन-शासन की मेहरबानी से उन्हें बेचा जा रहा है। आजीवन भरकश प्रयास और मेहनत परिश्रम के बाद भी वह लोग आखिर में खाली हाथ ही होंगे। इसका जिम्मेदार आज का शासन-प्रशासन है। स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो घटिया किस्म के बिकाऊ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के कारण यह विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।
खसरा नं0-850, लोनी चकबन्दी क्षेत्र स्थित पर सुप्रीम कॉर्ट द्वारा क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गयी थी, जिसका रकवा 16,000 वर्ग गज है, जिस पर सन् 2017 मे प्लस ग्रुप कम्पनी के द्वारा सुप्रीम कॉर्ट के माध्य से आदेश पारित करवाया गया था। इसके बावजूद हारुन पहलवान नाम के व्यक्ति के द्वारा प्लॉटिंग कर जमीन का विक्रय किया गया है। जिस पर कई लोगों ने अपने घर बनाकर, रहना शुरू कर दिया है। इस प्रकरण में कई लोग सम्मिलित है, यह एक सामूहिक रूप से एवं योजनाबद्ध ढंग से किया गया अपराध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...