शुक्रवार, 15 मार्च 2024

डीएम-एसएसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया

डीएम-एसएसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आगामी त्योहारों एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च करते हुए पब्लिक को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान दोनों अफसरों ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जनपद में आगामी त्योहारों एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने एवं कानून शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फोर्स के साथ नगर क्षेत्र के बाजारों, मुख्य चौराहों व मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर स्थानीय पुलिस बल एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ रूट मार्च/फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान डीएम SSP द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता कर आपसी सौहार्द बनाये रखने, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि उच्चाधिकारीगण से करने, साथ की कोई भी ऐसी गतिविधि जिससे आपसी सौहार्द खराब हो ना करने तथा किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनने की अपील की गई। डीएम SSP ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा मुख्य चौराहो/ भी-भाड़ एवं सवेदनशील क्षेत्रो की ड्रोन कैमरो से सतत निगरानी की जा रही है। पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने तथा अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय बार्डर पर बैरिकेट कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की लगातार चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...