जिला व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न
मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापार बंधुओं की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर शीघ्रता से निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से यातायात से सम्बन्धित समस्याओं, पार्किंग की समस्याओं, नगर निगम/नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालयों एवं यूरिनल से सम्बन्धित अनुलब्धता के कारण होने वाली समस्याओ को बैठक में उठाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त समस्याओं का निराकरण अविलम्ब किए जाने के सम्बन्ध में ठोस कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त शहर में हीरा हलवाई से सांई मन्दिर तक स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने की समस्या बताई गई। शहर में बाजारों में पार्किग क्षेत्र को चिन्हित कर पार्किग की समस्याओं को दूर करने के भी निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में श्री एस०एम० पाण्डेय, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, श्री बृज नन्दन ओझा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री जयकरण प्रसाद ए०आर०एम० रोडवेज, श्रीमती पद्मजा मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी लाल गोपालगंज, अधिशाषी अधिकारी नगर निगम प्रयागराज एवं विभिन्न व्यापार मण्डल के पदाधिकारी गण तथा व्यापारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.