शनिवार, 16 मार्च 2024

रेप: आरोपी को 83 साल के कारावास की सजा

रेप: आरोपी को 83 साल के कारावास की सजा 

इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। महिलाओं के साथ बलात्कार, यौन उत्पीड़न और छेड़खानी जैसी घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। महिलाएं और लड़कियां बाहर तो छोड़िए घर में भी असुरक्षित हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आकंड़ों पर गौर करें तो अपने देश में 96 फीसदी रेप केस में रेपिस्ट पीड़िता के रिश्तेदार या परिचित होते हैं। साल 2021 में रेप के 30571 ऐसे मामले दर्ज किए गए, जिनमें वारदात करने वाला पीड़िता के जानकार थे। रेप के 2424 मामलों में तो पीड़िता के परिवार के किसी सदस्य ने ही उसके साथ वारदात को अंजाम दिया था। इसी तरह का एक मामला केरल में पलक्कड़ में सामने आया है। बलात्कार के एक मामले में पीड़िता नाबालिग लड़की है। 
आरोपी की उम्र 65 साल है। वो आए दिन पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया करता था। उसे इस मामले में खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। यहां तक कि पीड़िता के अन्य परिजनों की उपस्थिति में भी वो उसके साथ बलात्कार करता था। इस मामले में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को कुल 83 साल के कारावास की सजा सुनाई है।पट्टांबी फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (एफटीएससी) के न्यायाधीश रामू रमेश चंद्र भानु ने आरोपी शख्स को पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत अलग-अलग अवधि के कारावास की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) निशा विजयकुमार ने कहा कि इस केस में दोषी करार दिया गया शख्स कम से कम 40 साल तक जेल में सजा काटेगा। उसके अलग-अलग सजा दी गई है, जो कि सभी एक साथ उसे काटनी होंगी। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि कोर्ट ने दोषी पर 4.3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही आदेश दिया है कि जुर्माने का कुछ हिस्सा पीड़ित को भी दिया जाए। पीड़िता दोषी के अनैतिक व्यवहार से तंग आ गई थी। उसने परिजनों को इसके बारे में बताने की बजाए स्कूल में अपने एक शिक्षक को सारी बात बता दी। उनकी पहल इस मामले में चाइल्ड सर्विसेज शामिल हुई, जिसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। बताते चलें कि केरल में हुई बलात्कार की वारदात और एनसीआरबी के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। क्योंकि अक्सर ये माना जाता है कि महिलाएं, लड़कियां और बच्चियां अपने घरों में अपने परिजनों के बीच ज्यादा सुरक्षित हैं। लेकिन पिछले कुछ साल से अपराध के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो आंखें खोल देने वाले हैं। अब महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में सबसे ज्यादा आरोपी उसके परिचित या नजदीकी रिश्तेदार होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

टेलीफोन एक्सचेंज मामलें में आरोपी गिरफ्तार

टेलीफोन एक्सचेंज मामलें में आरोपी गिरफ्तार  विजय भाटी  गौतमबुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन...