तमंचा फैक्टरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार किए
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। पुलिस ने एक तमंचा फैक्टरी का खुलासा किया है। इस फैक्टरी में आगामी लोकसभा चुनाव में खून खराबे के लिए अवैध हथियार तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुहैल गार्डन आम बाग के पास एक मकान में दबिश देकर फुरकान व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से तैयार तमंचे, कारतूस व बनाने के उपकरण और औजार बरामद किए हैं। समर गार्डन चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला की तरफ से हथियार सप्लायर फुरकान (50), समीर, सरताज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुहैल गार्डन के पास खंडर मकान में अवैध तमंचे तैयार किए जा रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मकान में दबिश दी। वहीं, पुलिस टीम को देखकर हथियार सप्लायर भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम ने तीनों को पकड़ लिया। वहीं, भारी में मात्रा में हथियारों का जीखारा देखकर पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। पुलिस के पूछताछ करने पर सरगना फुरकान ने बताया कि चुनाव को लेकर तमंचे तैयार किए जा रहे थे। चुनाव के दौरान तमंचों की डिमांड ज्यादा होती है। जिन्हें सोशाल मीडिया के माध्यम से बेचा जा रहा था।
इस मामले में लक्खीपुरा गली नंबर-18 निवासी फुरकान पुत्र सुलेमान, श्याम नगर गली नंबर पांच निवासी समीर पुत्र युसुफ, गोला कुंआ रिक्शा रोड निवासी सरताज पुत्र मौ. सब्बीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी चुनाव में हथियारों की बड़ी खेप तैयार कर रहे थे। जिसमें तमंचे तैयार किए जा रहे थे। हथियारों को ऑन डिमांड सप्लाई कर रहे थे। 10 से 12 हजार रुपये में तमंचा बेच देते थे। आरोपी फुरकान पहले भी तमंचे बेचने के मामले में जेल जा चुका है। तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
ये सामान हुआ बरामद
चार तमंचे, दो कारतूस, पांच नाल, 11 तमंचे बॉडी, तीन रेती, 10 लोहे आरी, एक ग्राइंडर मशीन, लोहे का सिकंजा, एक हथौड़ी, एक पचकेश, सात मीटर बिजली का तार अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.