24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15 मरीज मिलें
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। सात महीने बाद जिले में कोरोना संक्रमण के 15 मरीज एक साथ 24 घंटे में मिलें हैं। इसके पहले आठ अगस्त को 16 मरीजों की पुष्टि हुई थी। इस समय जिले में 25 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। अधिकांश मरीजों ने जुकाम, खांसी और बुखार होने पर जांच कराया था। संक्रमण बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने इन्फ्लूएंजा जैसे संक्रमण (आईएलआई) और सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी इंफेक्शन (सारी) के मरीजों की निगरानी बढ़ा दी है। सरकारी और निजी अस्पतालों, क्लीनिकों को भी सर्दी, खांसी, जुकाम,बुखार और सांस लेने में परेशानी के मरीजों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि प्रताप विहार निवासी 34 वर्षीय युवक ने 25 फरवरी को बुखार, खांसी एवं जुकाम होने पर कोरोना की जांच कराई थी। मरीज यशोदा अस्पताल कौशांबी में भर्ती है। 62 वर्षीय, डूडाहेड़ा निवासी बुजुर्ग की जांच 25 फरवरी को हुई थी। बुजुर्ग को हाइपरटेंशन, मधुमेह की बीमारी है। 14 व 15 वर्षीय अर्थला निवासी दो सगे भाइयों के दादा कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण के बाद गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। एहतियात के तौर पर दोनों भाइयों ने तीन मार्च को जांच कराई थी। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों घर पर ही इलाज करा रहे हें।
75 वर्षीय शास्त्रीनगर निवासी महिला ने खांसी, जुकाम होने पर यशोदा अस्पताल में जांच कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं 56 वर्षीय शिवपुरी निवासी महिला ने 28 फरवरी को बुखार, खांसी, जुकाम होने पर जांच कराया था। वह भी यशोदा अस्पताल नेहरूनगर में भर्ती हैं। 50 वर्षीय सराय नजर अली निवासी महिला ने 29 फवरी को बुखार, खांसी, जुकाम होने पर जांच कराई थी। उनके पित्त की थैली में पथरी की शिकायत है। घर में ही इलाज चल रहा है। वहीं 65 वर्षीय खोड़ा कॉलोनी निवासी बुजुर्ग ने 26 फरवरी को बुखार, खांसी, सीने में दर्द होने पर जांच कराया था। मरीज को पहले से ही गठिया की शिकायत है। वह नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.