19 मार्च को निकाली जाएगी 'निशान यात्रा'
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। श्री खाटू श्याम जी का श्री श्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति की ओर से 19 मार्च को निशान यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शिव चौक से शुरू होकर श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त होगी। जानसठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को यात्रा की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त मनोकामना पूर्ति के लिए बाबा श्याम को निशान चढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि बाबा के प्रेमियों को 11 रुपये में निशान वितरित किया जाएगा। यह यात्रा शिव चौक से शुरू होकर झांसी की रानी, मालवीय चौक होते हुए गौशाला रोड, पीठ बाजार, बिंदल बाजार होते हुए गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी।
समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि 19 मार्च की शाम को नव निर्माणाधीन मंदिर स्थल पर भव्य एवं विशाल केसर चन्दन होली का कीर्तन रखा गया है। इसमें चंग धमाल का कार्यक्रम किया जाएगा। पानीपत और राजस्थान से आई मंडली बाबा व उनके प्रेमियों को रिझाएगी। 20 मार्च 2024 को निर्माणाधीन मंदिर पर श्री श्याम बाबा का फाल्गुन एकादशी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, अचिन जिंदल, विकास गोयल, राजीव गर्ग, संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, राजीव बंसल, अनुज गर्ग, राजकुमार सिंघल, राजेंद्र गर्ग, अरविंद बंसल मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.