सीडीओ ने विकासखंड सैदाबाद का निरीक्षण किया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। शुक्रवार को मुख्य अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विकासखंड सैदाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत विकासखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक संपादित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान खेल के मैदान का कार्य शुरू न करने के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धर्मेंद्र दुबे सुगंधा शुक्ला एवं नेहा राय का वेतन अवरुद्ध वेतन अवरोध किए जाने के निर्देश दिए गए।
उक्त के अतिरिक्त आज मुख्य विकास अधिकारी (म0), प्रयागराज द्वारा राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद के परास्नातक कक्षाओं के शिक्षण हेतु अतिरिक्त शिक्षण कक्षों प्रयोगशाला एवं अन्य सुविधाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था, आवास एवं विकास परिषद प्रयागराज के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं अनुबन्धित फर्म के प्रतिनिधि तथा संस्था के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि दीवारों में लगायी जा रही टाइल्सों के ज्वाइन्ट्स समुचित मसाले से भरे जायें। भवन के शौचालय में तथा आन्तरिक विद्युतीकरण के कार्यों में ब्राण्डेड फिक्चर्स का ही प्रयोग किया जाये। भवन के एक्सपैन्शन ज्वाइन्ट्स पर एल्यूमीनियम शीट प्राक्कलन में प्राविधानित मद के अनुसार एल्यूमीनियम शीट लगाकर पूर्णता सील रहित कराने हेतु निर्देश दिये गये। भवन के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के दृष्टिगत एल्यूमीनियम गेट के आगे M.S. Collapsible shutter लगाने हेतु निर्देश दिये गये तथा कार्य को उचित गुणवत्तापूर्वक शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
साथ ही डॉ गणेश प्रसाद विधि महाविद्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमे देश प्रदेश के करीब 15 प्रतिष्ठित कम्पनी ने प्रतिभाग किया जिसमे रोजगार के लिए क्षेत्र के लगभग 250 नवयुवकों एवं युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमे उपस्थित कंपनियों के द्वारा लगभग 130 आवेदक का चयन किया गया।
रोजगार मेले के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज एवम विशिष्ठ अतिथि अशोक कुमार परियोजना निदेशक रहे। उनके द्वारा ही रोजगार मेले एवम ग्रामीण सेवा मंडल के कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित नवीन प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। मेले में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा रोजगार के सृजन के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया और बताया कि सरकार हर युवा के हाथ में रोजगार देने के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम में अभिषेक शुक्ला, प्रबंधक कौशल विकास ने मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ और कौशल विकाश के उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. गणेश प्रसाद विधि महाविद्यालय के प्रबन्धक अखिलेश तिवारी जी ने मुख्य अतिथि और मुख्य विकास अधिकारी और आई हुयी सभी कम्पनी के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया एव चयनित सभी आवेदकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
वहीं, शुक्रवार को ही मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा ब्लाक सैदाबाद के ग्राम पंचायत पकरी एवं मोतिहा मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई जा रही योजना का निरीक्षण किया गया। जिसमें परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण , जिला समन्वयक डीपीएमयू, सहायक अभियंता जल निगम, टीम लीडर टीपीआई एवं पी.एम एल एंड टी मौके पर उपस्थित रहे। योजना में पाया गया कि एफ.एच.टी.सी पूर्ण नहीं है, एवं मोतिहा में पानी आपूर्ति चालू नहीं पायी गयी मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सारी कमियों को दुरुस्त कराते हुए जल आपूर्ति तत्काल कराना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.