मतदाता पंजीकरण एवं स्वीप कार्यक्रम की बैठक
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। सीडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में मतदाता पंजीकरण एवं स्वीप कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीडीओ ने पंचायतों में खुली बैठक कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों में नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए कहा है। उन्होंने सभी एसडीएम को सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से समन्वय बनाने तथा निर्वाचन सम्बंधी जो भी अपडेट आ रहा है, उससे उन्हें अवगत कराते रहनेे के लिए कहा है। सीडीओ ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ऐसे मतदाता जो मतदान करने के प्रति उदासीन रहते है, उन्हें मतदान करने के प्रति प्रेरित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, सभी एसडीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं स्वीप के सदस्यों सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं मंगलवार को ही मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के अध्यक्षता में मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक मनरेगा एवं तकनीकी सहायकों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा विकास खण्डों में चल रहे विभिन्न मनरेगा कार्यों (जैसे अमृत सरोवर ,खेल मैदान ,आंगनवाड़ी ,वृक्षारोपण 24 25 की तैयारी )आदि की समीक्षा ली की गई एवं उसमें या निर्देश दिया गया कि ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए उनके गुणवत्ता का भी ध्यान दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.