रविवार, 11 फ़रवरी 2024

पर्यावरण संरक्षण हेतु पोस्टकार्ड अभियान संचालित

पर्यावरण संरक्षण हेतु पोस्टकार्ड अभियान संचालित 

दुष्यंत टीकम 
रायगढ़। जिला ग्रंथालय के सामने पर्यावरण संरक्षण के लिए पोस्टकार्ड भेजो अभियान का संचालन किया गया। इस अभियान पर 180 पोस्टकार्ड प्राप्त किए गए जिसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं पर्यावरण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को प्रेषित करने की बात कही गई। जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के  जयप्रकाश अग्रवाल, गणेश मिश्रा ,के आई टी के अजय पटेल एवं बैंकर्स क्लब रिटायर की सत्यव्रत पंडा और  प्रमोद सराफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इसी क्रम में दोपहर12:00 बजे के एम टी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में बैंकर्स क्लब रिटायर्ड के द्वारा पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी विषय पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री कछवाहा ने विस्तृत व्याख्यान दिया अपने व्याख्यान में वे ग्लोबल वार्मिंग सहित आने वाले समय में जो पांच बड़ी समस्या है उसमें एक बड़ी समस्या पर्यावरण प्रदूषण की है इसे भी रेखांकित किया। तत्पश्चात बैंकर्स क्लब रिटायर्ड रायगढ़ के तरुण कांति घोष ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता क्यों है? और कैसे व्यक्ति निजी स्तर पर प्लास्टिक का उपयोग न कर वाहनों का संयुक्त उपयोग , या कम उपयोग करके पर्यावरण का संरक्षण कर सकता है इस पर प्रकाश डाला । प्रताप सिंह खोडियार ने अपने वक्तव्य में पर्यावरण की संरक्षण हेतु वृक्षों का लगाना ,लगाए गए वृक्षों को जतन करना और वृक्ष रहित भूमि को किस तरह हरा भरा किया जा सकता है उसके सरलतम उपाय से अवगत कराया तत्पश्चात बैंकर्स क्लब रिटायर के निर्मल सिंह ने एक कविता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण विषय को बड़े रोचक ढंग से वर्णित किया । तत्पश्चात समाजसेवी नवनीत जगतरामका ने अपने व्याख्यान में विस्तार से इस विषय पर चर्चा की और कहा कि उद्योगों द्वारा कितने बड़े पैमाने पर रायगढ़ जिले के पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है इस पर विस्तार से जानकारी दी उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर ने कुछ जगह रहने लायक बनाया है कुछ रहने लायक नहीं जो रहने लायक जगह नहीं है उसे पर रायगढ़ का नाम भी शामिल है । तत्पश्चात प्रगतिशील लेखक संघ और बैंकर्स क्लब के साथी श्री रवीन्द्र चौबे ने कहा कि जब मनुष्य आदिम अवस्था में था तब प्रदूषण समस्या नहीं थी जैसे जैसे मनुष्य विकास करता गया वैसे वैसे प्रकृति के संतुलन के विपरित कार्य कर प्रदूषण को एक बड़ी समस्या बना दिया । कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण कर्मी समाजसेवी राजेश त्रिपाठी ने विस्तृत रूप से प्रदूषण के निवारण हेतु सरकार और अन्य एजेंसी की क्या जिम्मेदारी हो सकती है इस पर प्रकाश डाला तथा कालेज के प्राचार्य एवं स्टाफ की इस उपयोगी आयोजन हेतु प्रशंसा की। के एम टी कॉलेज के प्राध्यापक श्री बारीक ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित कर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा अन्य माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु महाविद्यालय के योगदान को रेखांकित किया तथा पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला की प्रशंसा की। तत्पश्चात बैंकर्स क्लब रिटायर्ड के राजकुमार शर्मा ने कालेज स्टाफ एवं अथितियों का आभार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन बैंकर्स क्लब रिटायर्ड के प्रमोद सराफ ने किया। यह भी तय किया गया की महाविद्यालय के छात्राओं के मध्य के पेंटिंग प्रतियोगित पर्यावरण विषय को लेकर आयोजित किया जाय पेंटिंग जमा करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 24 तय की गई। तथा इन पेंटिंग का उपयोग जनजागरण हेतु करने की बात कही गई। कार्यशाला में बैंकर्स क्लब रिटायर्ड के देवतोष विश्वास ,एसआर घोष, प्रणेश बडगैया और सत्यव्रत पंडा भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...