विधायकों ने प्रदेश सरकार पर बडा हमला बोला
संदीप मिश्र
लखनऊ/मुजफ्फरनगर/शामली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज जारी किए गए बजट को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने प्रदेश सरकार पर बडा हमला बोला है।
मुजफ्फरनगर जनपद की पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से रालोद विधायक अनिल कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में प्रदेश की 85 प्रतिशत किसान, मज़दूर,नौजवान,बेरोज़गार,दलितों एवं पिछड़ो को कुछ भी नहीं मिला। यह सिर्फ़ सिर्फ़ 15 प्रतिशत धनवान लोगो को लाभ पहुँचाने वाला ग़रीब विरोधी बजट है। ना ही किसान को कोई राहत देने को बात हुई।
बजट में गन्ने के मूल्य में की गई बढ़ोतरी में कोई अतिरिक्त वृद्धि की कोई बात नहीं की गई। नौजवानों को रोज़गार देने की कोई व्यवस्था नहीं। ओल्ड पेंशन देने की कोई बात नहीं कही गई। सविंदा व आउटसोर्सिंग में आरक्षण देने की कोई बात नहीं कही गयी। विधायक अनिल कुमार ने कहा कि बजट में पुरक़ाज़ी खादर में बाँध बनाने की कोई बात नहीं की गई।
शामली से रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों, मजदूरों, आम लोगों को ये उम्मीद थी इस बजट में उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी। इस बार पिछले बजट मे किसानो को फ्री बिजली का वादा हुआ था उस पर इस बार कोई चर्चा नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.