शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी, अरेस्ट

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी, अरेस्ट

इकबाल अंसारी 
मुंबई। एअर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी में मदद करनेवाली सफाई कर्मी महिला को गिरफ्तार किया है। वह विदेशों से आनेवाले लोगों से सोने का पाउच लेती थी, उस पाउच को बाथरूम में लेजाकर रखती थी। इसके बाद उस व्यक्ति के बाहर निकलने पर महिला बाहर जाकर तस्करी के जरिये लाया गया सोना का पाउच उसे दे देती थी।
इस प्रक्रिया के लिए उसे एक पाउच बाहर निकालने पर 50 हजार रुपये मिलते थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एआईयू को जानकारी मिली थी कि सफाईकर्मी महिला की मदद से सोने की तस्करी हो रही है। जिसके बाद 7 और 8 जनवरी की रात पुलिस ने जाल बिछाया और महिला सोनाली भालेराव को रंगेहाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने पुछताछ की तब उसने बताया कि विदेश से सोने का पाउच लेकर मुंबई पहुंचे दो पैसेंजर का सोना उसके पास मौजूद है जो उसने लेवल 4 पर बने शौचालय में लिया था। एआईयू ने जब पकड़ा तब वह लेवल 3 के शौचालय में पहुंची और सोने का दो पाउच एआईयू की टीम को दिया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक महिला के पास से मिले दोनों पाउच में 24 कैरेट सोना था। जिसकी जांच करवाने पर पता चला। जब्त किए गए सोने की कीमत जिसे तस्करी के जरिये लाया जा रहा था 1 करोड़ 81 लाख 46 हजार 44 रुपये है। अदालत में पेशी के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एआईआयु मामले की अधिक जांच करने में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...