डीएम ने विकास भवन के सभागार में बैठक की
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने जनपद की दस निकायों के चेयरमैन और अधिकारियों के साथ विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक की है। डीएम ने सभी निकायों के ईओ को 15वें वित्त आयोग से होने वाले विकास कार्य आचार संहिता से पहले शुरू कराने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी आचार संहिता लग सकती है। इसलिए आचार संहिता से पहले उक्त विकाय कार्यों के टेंडर प्रक्रिया को पूरा करते हुए शीघ्र शुरू कराया जाए।
जनपद की दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों में 15वें आयोग से होने वाले विकास कार्यों को लेकर करोडों रुपए की धनराशि आयी हुई है। अभी हाल में पांच निकायों में करीब पांच करोड से अधिक विकास कार्यों के प्रस्ताव पर डीएम ने स्वीकृति दी है। बुधवार को डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में दस निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई है। इस बैठक में प्रत्येक निकाय के विकास कार्यों पर बिन्दुवार समीक्षा की गई है।
डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने सभी निकायों के अधिकारियों को विकास कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर शीघ्र आचार संहिता लगने जा रही है। आचार संहिता से पहले सभी निकाय 15वें वित्त आयोग से होने वाले विकास कार्यों के टेंडर कराते हुए शीघ्र कार्य शुरू कराए। बैठक में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ एवं टीएस नरेश शिवालिया, एई अखंड प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार, लिपिक आकाश दीप समेत सभी निकाय के अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.