बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

बॉर्डर पर किसानों की पुलिस के साथ झड़प हुई

बॉर्डर पर किसानों की पुलिस के साथ झड़प हुई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे किसानों की शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प हो गई है। किसानों और पुलिस के बीच चल रहे टकराव की वजह से खनोरी में हालत बिगड़ गए हैं। कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के अलावा रबड़ की गोलियां भी चलाई गई है। खनोरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है, जबकि टोहाना बॉर्डर पर तैनात दरोगा की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। बुधवार को शंभू और खनोरी बॉर्डर से गुजरकर देश की राजधानी दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे किसानों का पुलिस के साथ टकराव हो गया है। पुलिस का किसानों के साथ आमना सामना होने पर खनोरी में हालत बिगड़ गये है। किसानों को नियन्त्रण में लेने के लिए पुलिस द्वारा कई राउंड किसानों पर आंसू गैस छोड़ी गई है और उनके ऊपर रबड़ की गोलियां भी दागी गई है।  दिल्ली कूच आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन पंढेर ने कहा है कि खनोरी बॉर्डर पर भटिंडा के रहने वाले एक किसान की मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर अन्य किस भी घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है।उधर टोहाना बॉर्डर पर तैनात दरोगा विजय कुमार को अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल कर उन्हें मृत घोषित कर दिया है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कई बार ड्रोन के माध्यम से आंसू गैस के गोले छोड़े जा चुके हैं। जिससे बचने के लिए किसानों ने स्पेशल मास्क, गीली बोरियों एवं चश्मों का इस्तेमाल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...