'भारत रत्न' से सम्मानित, धन्यवाद सभा आयोजित
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। भारत सरकार द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत सरकार द्वारा दिये गये सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देकर सम्मानित करने पर गाँव कूड़ाना में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसने सभी ग्रामीणों ने चौधरी चरण सिंह जी को याद करते हुए उनके विचारों के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया।
इस दौरान विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि भारत रत्न जो स्व चौधरी चरण सिंह दिया गया है मैं भारत सरकार व प्रधान मंत्री को धन्यवाद देता हूँ, ये भारत रत्न इस देश के किसान मजदूरो को मिला है हम सब के लिये बड़ी खुसी की बात है, किसान का वजूद आज चौधरी चरण सिंह की देन है। उन्होंने किसानों को खेती ज़मीन से जुड़ना सिखाया है।
आज देश की धारा किस और बह रही है हमें समंझना चाहिए,किसानों को शुगर मिल मिले तो चौधरी अजित सिंह की देन है, उन्होंने सत्ता में रहते हुए किसानों के हित में ये काम किये थे,हम सब विधानसभा में है सब आप लोगो की देंन है अगर चौधरी जयंत सिंह ने एनडीए में जाने का कोई फ़ैसला लिया तो हम सरकार में रहकर किसानों को लड़ाई दमदार तरीक़े से लड़ेंगे और काम करेंगे आपकी आवाज़ उठाने का काम सड़क से सदन तक मज़बूती के साथ करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.