जातीय जनगणना के काम को शुरू करने की मंजूरी
इकबाल अंसारी
रांची। मुख्यमंत्री की ओर से दी गई मंजूरी के बाद अब झारखंड में भी जातीय जनगणना शुरू की जाएगी। जातीय जनगणना कराने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से संबंधित विभाग को यह भी आदेश दिया गया है कि वह जनगणना के संबंध में ड्राफ्ट तैयार करें। रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा भी बिहार के बाद अब राज्य झारखंड में जातीय जनगणना के काम को शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है।
झारखंड में जातीय जनगणना करने की मंजूरी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की ओर से संबंधित विभाग को यह भी आदेश दे दिया गया है कि वह इसके लिए ड्राफ्ट तैयार करें। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि राज्य में जातीय जनगणना कराएं जाने को लेकर एसओपी बनाया जाए और इसे अप्रूवल के लिए कैबिनेट के पास रखा जाए। राज्य सरकार के सीनियर अधिकारी ने कहा है कि अगर सब कुछ सोची समझी योजना के मुताबिक हुआ तो लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड के भीतर जातीय जनगणना के काम को शुरू कर दिया जाएगा। रविवार को राज्य में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एक्स पर लिखा है कि जिसकी जितनी संख्या बड़ी, उसकी हिस्सेदारी। झारखंड तैयार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.