एमएसपी के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे: सिंह
अमित शर्मा
चंडीगढ़। किसान आंदोलन के बीच पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने ऐलान किया है कि केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार को देखते हुए किसानों की मांगों में शामिल एमएसपी की जरूरत क्यों है? इसके प्रति आम लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसलिए राज्य के सभी तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एमएसपी पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
पंजाब स्टेट इंटर पॉलिटेक्निक यूथ फेयर के दूसरे दिन वे विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देने पहुंचे। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि विजेता विद्यार्थियों को 51 हजार, 31 हजार और 21 हजार के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जो छात्र कृषि कानूनों के संदर्भ में भारत की कृषि अर्थव्यवस्था में एमएसपी की मांग के महत्व और आवश्यकता पर सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखेंगे, उन्हें पंजाब विधानसभा में आमंत्रित करके सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर संधवन ने किसानों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में किसान मजदूर एकता का नारा बुलंद किया। उन्होंने कहा कि पंजाब की किसी दूसरे धर्म या व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है बल्कि हमारा विरोध गुंडागर्दी के खिलाफ है। उन्होंने युवा छात्रों को देश की राजनीति में सुधार के लिए शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.