रविवार, 25 फ़रवरी 2024

व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए

व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने रविवार को कहा कि सरकार को व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। गर्ग ने व्यापारी और उद्योगपतियों से बातचीत के बाद कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा रास्ते बंद करने से अब तक 12 दिनों में व्यापारियों और उद्योगपतियों को 19,800 करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले किसान आंदोलन में व्यापार और उद्योग में लगभग 90 हजार करोड़ रुपए का व्यापार में नुकसान हुआ था। कोरोना के समय भी व्यापार और उद्योग पूरी तरह से ठप हो गए थे, उससे तो व्यापारी उभर नहीं पाया था। उस समय सरकार ने कोरोना के समय में बंद दुकान एवं फैक्टरियों के बिजली के बिल, हाऊस टैक्स, वार्षिक लाइसेंस फीस और बैंक ब्याज आदि तक लिए थे, जबकि सरकार को बंद दुकानों और फैक्टरियों के बिजली के बिल, हाऊस टैक्स नहीं लेने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब खुद दिल्ली और हरियाणा के रास्तों पर बैरीकैड लगाकर बंद किया तो सरकार का फर्ज भी बनता है कि वह व्यापारियों और उद्योगपतियों के नुकसान की भरपाई करें। केंद्र और राज्य सरकार को नुकसान की भरपाई के लिए कानून बनाना चाहिए। गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा और दिल्ली की सीमाओं को बंद करना कोई समस्या का समाधान नहीं है। लाठी, डंडों, गोलियों और रास्ते रोकने से किसी समस्या का समाधान नहीं होता। जो भी किसानों की उचित मांगे हैं, सरकार को बातचीत करके समाधान निकालना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...