शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट होने से 9 लोगों की मौत

पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट होने से 9 लोगों की मौत

इकबाल अंसारी 
विरुधुनगर। बहुत बड़ी और दुखद खबर तमिलनाडु के विरुधुनगर से आई है, जहां एक पटाखा फैक्टरी में शनिवार को ब्लास्ट हो गया। हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।  पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि, मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने लापरवाही की बात पर चुप्पी साध ली है।
यह घटना वेम्बकोट्टई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में हुई। घटना से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई। लोग घबरा गए। चारों तरफ चीख-पुखार मच गई। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। आगे की जांच की जा रही है। खबर है कि हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि पटाखा फैक्ट्री के अलावा चार अन्य बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गईं। फैक्ट्री के मालिक का नाम विजय है। यह फैक्ट्री शहर के वेम्बकोट्टई इलाके में स्थित थी। घटना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...